IPL का खिताब जीतने पर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- यह अद्भुत अहसास

कोहली ने कहा ,मैंने पिछले 18 साल में इस टीम को सब कुछ दिया. इस टीम के साथ ही रहा. मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ. मैंने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना  था. मेरा दिल बेंगलुरू में है और आत्मा भी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"मैंने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी थी और यह अद्भुत अहसास है:’’ विराट 
अहमदाबाद:

‘‘ यह टीम उतनी ही प्रशंसकों की है, जितनी की टीम की. 18 साल का लंबा समय. मैंने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया. मैंने हर सत्र में जीतने की कोशिश की. जो भी मेरे पास था, दिया.'' जीत के बाद विराट कोहली ने कुछ इस तरह से अपने इमोशन को बयां किया. जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद डाली और कोहली की आंखें भर आई. मोटेरा की पिच को चूमते हुए कोहली को देखकर उनके प्रशंसक भी खुशी के आंसू रोक नहीं सके होंगे. आईपीएल इस साल 18 बरस का हो गया और इस खिताब के साथ कोहली का कद कुछ और बढ गया. फाइनल के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को गले लगाया. उन्होंने कहा ,‘‘ आखिरकार खिताब जीतना अविश्वसनीय अनुभव है. कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आयेगा. आखिरी गेंद डाले जाने के समय मैं बहुत भावुक हो गया था. मैंने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी थी और यह अद्भुत अहसास है.'' 

कोहली ने कहा ,‘‘ एबीडी ने जो इस टीम के लिये किया, वह अद्भुत है. मैंने उससे कहा कि यह जीत उतनी ही उसकी है , जितनी कि हमारी. मैं चाहता हूं कि तुम हमारे साथ जश्न में शामिल हो. वह चार साल पहले रिटायर होने के बाद भी सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच रहा. यह बताता है कि लीग पर, टीम पर और मुझ पर उसका क्या प्रभाव है. वह पोडियम पर रहने का हकदार है .''

कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने जब उनसे पूछा कि वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इस खिताब को वह कहां रखते हैं, कोहली ने कहा ,‘‘ यह भी ऊपर है. मैने पिछले 18 साल में इस टीम को सब कुछ दिया. इस टीम के साथ ही रहा. मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ. मैंने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना  था. मेरा दिल बेंगलुरू में है और आत्मा भी. मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा , बेंगलुरू के लिये ही खेलूंगा".

Featured Video Of The Day
BJP New President: Nitin Nabin ने संभाली कुर्सी, BJP मुख्यालय में वेलकम | Dekh Raha Hai India