राज्य सरकार के कार्यों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें, बिहार आरडब्ल्यूडी ने दिये निर्देश

आरडब्ल्यूडी की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक इस आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
परिपत्र सात दिसंबर को RWD सचिव पंकज कुमार पाल द्वारा जारी किया गया था (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
पटना:

बिहार (Bihar) में ग्रामीण निर्माण विभाग (RWD) ने इंजीनियर्स और अधिकारियों को राज्य सरकार के कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों (Elected Representatives) को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने का नया आदेश जारी किया है. यह आदेश शिलान्यास समारोह और अन्य उद्घाटन कार्यक्रमों के मामले में अनिवार्य रूप से लागू होगा. राज्य सरकार के मुताबिक ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस आशय का एक परिपत्र हाल ही में जारी किया गया था जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीतीश मिश्रा ने विधानसभा के पिछले शीतकालीन सत्र में आरोप लगाया था कि इस तरह के कार्यक्रमों में विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया था. 

बिहार का करोड़पति इन्फोर्समेंट अधिकारी! निगरानी विभाग की छापेमारी में मिला नोटों से भरा बैग

आरडब्ल्यूडी की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक इस आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार के कार्यक्रमों और समारोहों के आयोजन के संबंध में यह परिपत्र सात दिसंबर को पंकज कुमार पाल, सचिव, आरडब्ल्यूडी द्वारा जारी किया गया था.

बिहार में विधायी कार्यों में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विधायकों के PA के लिए ट्रेनिंग सेशन

Advertisement

भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने सदन में कहा था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों, विशेषकर विधायकों को आमंत्रित किए बिना किया गया.

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद चली गई 27 लोगों की आंख की रोशनी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Harsha Richhariya Exclusive: Glamour छोड़कर शिष्या क्यों बन गई सबसे खूबसूरत 'साध्वी'? | Maha Kumbh
Topics mentioned in this article