वन टू वन कर रहे थे बात, कौन हैं जासूस ज्योति मल्होत्रा के 4 पाकिस्तानी खूफिया दोस्त

पाकिस्तान के चार ख़ुफ़िया एजेंटो को लेकर हिसार पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों की जांच शुरू कि तो पता चला कि चारो एजेंट ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क की परतें खुल रही हैं. हिसार पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने चार पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के खिलाफ जांच शुरू की है, जो ज्योति से सीधे संपर्क में थे. सूत्रों के अनुसार, इन एजेंटों के साथ ज्योति की बातचीत वन-टू-वन थी, और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये एजेंट पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) या पाकिस्तानी सेना में किस रैंक के अधिकारी हैं.

ज्योति को पता था कि वो किसके संपर्क में है...

इससे पहले ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके मोबाइल और लैपटॉप से बरामद 12 टीबी डेटा की जांच में कई चौंकाने वाले सबूत सामने आए हैं. इस डेटा से खुलासा हुआ है कि ज्योति को पूरी तरह से जानकारी थी कि वह आईएसआई के लोगों से बात कर रही थी, फिर भी वह बिना किसी डर के उनसे संपर्क में थी. इन सबूतों के आधार पर पुलिस ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अलावा कुछ और धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है.

पाकिस्तान में ज्योति को कैसे मिला VIP ट्रीटमेंट

अब मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ज्योति मल्होत्रा मामले में कुछ और धाराएं जोड़ सकती है. ज्योति की एकाउंट्स की मनी ट्रेल की जांच के लिए हरियाणा पुलिस अन्य केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले सकती है. अभी तक की जांच में जिन पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंटो के नाम सामने आए थे उनमें दानिश, एहसान अली और शाहिद शामिल थे. अभी ये भी जांच चल रही है कि आख़िर ज्योति को पाकिस्तान में जो VIP ट्रीटमेंट मिला और लाहौर के अनारकली मार्केट में AK 47 के साथ को सुरक्षाकर्मी घूम रहे थे, वो किसके इशारे पर सिक्योरिटी दे रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asim Munir ने कराया पहलगाम में नरसंहार, रिटायर्ड Pakistan Major का बड़ा खुलासा | Pahalgam Attack