"इंटरव्‍यू तोड़-मरोड़कर पेश किया गया": नितिन गडकरी का कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कांग्रेस से "कानूनी नोटिस भेजे जाने के 24 घंटे के भीतर" पोस्ट को हटाने के लिए कहा है और तीन दिनों के भीतर लिखित माफी की भी मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीडियो में क्‍या कह रहे नितिन गडकरी...!
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया (एक्स) पर अपने एक इंटरव्‍यू का कुछ हिस्‍सा "तोड़-मरोड़कर पेश" करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है. गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके इंटरव्‍यू के "प्रासंगिक अर्थ और उद्देश्‍य को छिपाकर" 19 सेकंड की ऑडियो और विजुअल क्लिपिंग पोस्ट की. गडकरी ने दावा किया कि यह "कपट" कांग्रेस नेताओं ने "प्रशंसक और भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने" के एकमात्र इरादे से किया गया.

24 घंटे में पोस्‍ट हटाए कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कांग्रेस से "कानूनी नोटिस भेजे जाने के 24 घंटे के भीतर" पोस्ट को हटाने के लिए कहा है और तीन दिनों के भीतर लिखित माफी की भी मांग की है. वीडियो क्लिप को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए, उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका "अपमान" करने का एक "जानबूझकर किया गया प्रयास" है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को वैचारिक दरार पैदा करने के लिए उकसाने के इरादे के साथ यह कदम उठाया गया है. इस क्लिप के से उनकी "प्रतिष्ठा क्षति, मानहानि और विश्वसनीयता की बड़ी हानि" हुई है.

वीडियो में क्‍या कह रहे नितिन गडकरी...!

नोटिस में कहा गया है, "उपरोक्त वीडियो को अपलोड करके इंटरव्‍यू को आपके माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' वॉल पर भी तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है, जो संदर्भहीन और प्रासंगिक अर्थ के बिना पेश किया गया है." कांग्रेस द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में गडकरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "गांव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी हैं... गांवों में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, कोई अच्छे स्कूल नहीं हैं."

कांग्रेस ने उन हिस्सों को काट दिया...

सड़क परिवहन और राजमार्ग के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उन हिस्सों को काट दिया, जहां उन्होंने बताया कि कितने प्रयास किए जा रहे हैं और वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. गडकरी ने कहा, "(उन्होंने) जानबूझकर बातचीत के प्रासंगिक अर्थ को छिपाकर हिंदी कैप्शन और वीडियो पोस्ट किया, जो (मंत्री की) प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए जानबूझकर किया गया."

बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक नितिन गडकरी के कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud