राजस्थान और पंजाब को लेकर खुफिया अलर्ट जारी, ISI और खालिस्तान समर्थक रच रहे हैं साजिश

खुफिया विभाग के इस अलर्ट को लेकर राज्य पुलिस ATS इंटेलिजेंस युनिट और देश की राजधानी दिल्ली पुलिस को भी आगाह और सर्तक रहने और राजस्थान पंजाब बॉर्डर के उन तमाम जिलों कस्बों पर पैनी नजर रखने की हिदायत भी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान और पंजाब बॉर्डर के लिए अलर्ट जारी किया गया है... (प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान और पंजाब को लेकर देश के खुफिया विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. राजस्थान- पंजाब बॉर्डर पाकिस्तान,  खालिस्तानी समर्थकों और हार्ड कोर एलिमेंट के गढ़ बनते जा रहे हैं, जिसमें राजस्थान के 2 जिलों गंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए अलर्ट है. अलर्ट के मुताबिक- ये जिले पंजाब के गैंगस्टरों और प्रो खालिस्तानियों के लिए आपरेशन्स का नया गढ़ है. ISI ने पंजाब के बाद अब राजस्थान को आतंकी पृष्ठभूमि के लिए इस्तेमाल करने का नया प्लान तैयार किया है. अलर्ट में बकायदा लिखा गया है कि पाकिस्तान ISI पंजाब के बाद अब राजस्थान में ड्रोन के जरिए हथियार ,ड्रग्स, हैंड ग्रेनेड विस्फोटक की खेप पहुंचाने की साजिश रच चुका है.

पाकिस्तान का यह नया रूट-नया प्लान इसलिए तैयार किया है, क्योंकि हाल के महीनों में जिस तरह लगातार सीमा पार से भारत भेजे गए विस्फोटों ड्रग्स और हथियारों की कई खेप देश की राज्य पुलिस अर्द्धसैनिक फोर्स ने बरामद की है, उससे पाकिस्तान के मंसूबों का पता चला रहा है.

खुफिया विभाग के इस अलर्ट को लेकर राज्य पुलिस ATS इंटेलिजेंस युनिट और देश की राजधानी दिल्ली पुलिस को भी आगाह और सर्तक रहने और राजस्थान पंजाब बॉर्डर के उन तमाम जिलों कस्बों पर पैनी नजर रखने की हिदायत भी दी है.
 

ये Video भी देखें :महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन, संसद भवन के पास जुटे तमाम नेता

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid News: 6 December को Murshidabad में 'बाबरी' की नींव रखी जाएगी?
Topics mentioned in this article