'कश्मीर के मुकाबले पंजाब की स्थिति ज्यादा नाजुक', चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी की चेतावनी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा गया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खुफिया एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों को लेकर दी चेतावनी ( प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

खुफिया एजेंसियों ( Intelligence agencies) ने चुनाव से पहले पंजाब में आतंकी हमले की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की है. इसको लेकर राज्य की पुलिस से संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तेज करने और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकी गतिविधि की आशंका को लेकर राज्य की पुलिस को पहले ही कई सुरक्षा परामर्श दिए जा चुके हैं. स्थिति पर कड़ी निगरानी की जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी स्टेट पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ इस संबंध में को-ऑर्डिनेट कर रही है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने राज्य की खुफिया एजेंसी के अफसरों के साथ बैठक कर आतंकी गतिविधियों के बारे में चेताया है. हमने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस समय कश्मीर के मुकाबले पंजाब की स्थिति ज्यादा नाजुक है. 

टाले जाएं यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे पाबंदी : इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी और चुनाव आयोग से आग्रह

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले बॉर्डर के एरिया में ड्रोन गतिविधियों को देखा गया, जहां भारतीय क्षेत्र में विस्फोटक और हथियार गिराए गए थे. संभावना जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल राज्य राज्य में कानून-व्यवस्था को अस्थिर पहुंचाने के लिए किया जा सकता है.  बता दें कि हाल ही में लुधियाना में एक बम विस्फोट की वारदात सामने आई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और तीन लोग घायल हो गये.  

'पंजाब की शांति भंग करने की हो रही कोशिश' : लुधियाना कोर्ट में धमाके पर नेताओं ने जताया अफसोस

गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को तब मार गिराया, जब वह भारतीय क्षेत्र से पार करने की कोशिश कर रहा था. अमृतसर और गुरदासपुर में मारे गए युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.  20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ के जवानों ने पांच राउंड फायरिंग की लेकिन वह पाकिस्तान की सीमा में वापस चला गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article