'इंस्टा मेड' सर्विस: 15 मिनट में 49 रुपये घंटे पर मेड हाजिर, जानिए क्यों छिड़ी है बहस

इस सर्विस में लोग 15 मिनट के अंदर घर पर मेड बुला सकते हैं. फिलहाल इस सर्विस की कीमत 49 रुपये प्रति घंटा रखी गई है. इस सर्विस में बर्तन धोना, झाड़ू-पोछा लगाना, खाना बनाने की तैयारी आदि सुविधाएं शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

घरेलू सेवाएं देनें वाली अर्बन कंपनी ने हाल ही में इंस्टा मेड नाम की एक नई सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के तहत लोग आसानी से मेड को अपने घर पर बुला सकते हैं और इसमें केवल 15 मिनट का ही वक्त लगेगा. जानकारी के मुताबिक इस सर्विस में लोग 15 मिनट के अंदर घर पर मेड बुला सकते हैं. फिलहाल इस सर्विस की कीमत 49 रुपये प्रति घंटा रखी गई है. इस सर्विस में बर्तन धोना, झाड़ू-पोछा लगाना, खाना बनाने की तैयारी आदि सुविधाएं शामिल हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. यहां तक कि कई लोगों का कहना है कि उनकी यह सर्विस लंबे वक्त तक मार्केट में नहीं टिक सकती है. साथ ही कुछ का तो ये भी कहना है कि अर्बन कंपनी लोगों को एक्सप्लॉइट कर रही है. 

कई लोग कर रहे इस सर्विस की आलोचना

एक शख्स ने लिखा, "भारत एक ऐसा देश है जो शोषण का न केवल जश्न मनाता है बल्कि उसका सम्मान भी करता है. मैं आपको एक उदाहरण देता हूं.. अर्बन कंपनी ने एक ऐसी सेवा शुरू की जिसके तहत 15 मिनट में 45 रुपये प्रति घंटे की दर से मेड मिल जाएगी. इसपर उनकी आलोचना करने के बजाए लोग इस पर खुश हो रहे हैं और शायद यही वजह है कि पूरे भारत में काम के लिए उन्हें इतनी कम सैलरी मिलती है." वहीं एक अन्य ने अर्बन कंपनी की इस सर्विस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि "कितनों को लगता है कि उनका ये आइडिया कभी काम नहीं कर पाएगा क्योंकि ये बहुत बेसिक है."

एक ने लिखा, "यह अनुचित से भी परे है, उचित वेतन की कोई गारंटी नहीं है, मेड के लिए कोई सुरक्षा नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि उनके शब्दों का चयन बिल्कुल असंवेदनशील है, इतनी बड़ी कंपनी को इस तरह का निर्णय लेते देखना निराशाजनक है." 

Advertisement

कइयों को पसंद आई ये सर्विस

हालांकि, कई अन्य लोग ऐसे भी हैं जो उनकी इस सर्विस के आने से बेहद खुश हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े शहरों में मेड की कोई गारंटी नहीं होती... अगर अच्छी मेड मिल भी गई तो बिना बताए छुट्टियां और टाइम पर न आने जैसी या फिर अचानक काम छोड़ देने जैसी चीजें होती रहती हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.

Advertisement

आपका क्या है कहना? 

खैर आपको क्या लगता है कि अर्बन कंपनी की ये इंस्टा मेड सर्विस लंबे वक्त से मार्केट में टिक पाएगी और लोगों को मेड को लेकर होने वाली परेशानी का समाधान करेगी? वहीं क्या आप इंस्टा मेड सर्विस का सहयोग करते हैं या फिर आप इसकी आलोचना करते हैं?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में उठा लटके Flats वाले लाखों Buyers का दर्द, कब मिलेगा पैसा? जानिए सरकार ने क्या बताया