दर्द से कराह रही थी लड़की, नहीं पसीजा पुलिसवालों का दिल, आखिरकार, एसपी साहब को मांगनी पड़ी माफ़ी

हरदोई जिले में चादर के कोने पकड़कर एक रोती-बिलखती चोटिल युवती को ले जाने का मामला सामने आया है. मामला एसपी दफ्तर का है. सड़क हादसे में घायल युवती चलने में असहाय थी और पुलिस की संवेदनहीनता के चलते परिजनों को उसे खींचकर ले जाने को मजबूर होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हरदोई जिले में पुलिसकर्मियों की संवेदनहीनता(प्रतीकात्‍मक फोटो)
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिसकर्मियों की संवेदनहीनता की तस्वीरें सामने आई हैं. सड़क हादसे में घायल युवती के परिजन उसे एसपी दफ्तर लेकर फरियाद लगाने पहुंचे थे. एसपी से मिलने के बाद लाचार युवती को वापस ले जाने के लिए परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एसपी दफ्तर से कुछ दूरी पर परिजनों की गाड़ी खड़ी थी और युवती चलने में असहाय थी, साथ ही दर्द से कराह रही थी. युवती के परिजन एसपी ऑफिस के गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बाहर खड़ी गाड़ी को अंदर लाकर युवती को ले जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह कहकर मना कर दिया कि साहब की गाड़ी आने वाली है, इसलिए उनकी गाड़ी नहीं आ सकती. 

थाने में दर्द से कराह रही थी लड़की

युवती के परिजनों को जब कुछ समझ में नहीं आया, तो उन्‍होंने मजबूरन जमीन पर चादर बिछा दी और युवती को उस पर लिटाया. इसके बाद परिजनों ने चादर के एक-एक कोने पकड़ा और फिर उसे करीब 50 मीटर खींचकर बाहर लाए, तब जाकर युवती को परिजन गाड़ी से घर ले जा सके. संवेदनहीनता का प्रकरण सामने आने के बाद एसपी ने युवती से माफी मांगी और कहा कि दोबारा इस तरह की गलती नहीं होगी.

एसपी ऑफिस मदद की गुहार लगाने आई थी लड़की 

दरअसल, थाना लोनार के जगदीशपुर गांव का रहने वाला अनूप कश्यप पुलिस लाइन आरटीसी में खाना बनाता था. अनूप कुछ रोज पहले बाइक से अपनी बहन को लेकर घर जा रहा था, रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई. दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया. अनूप के हाथ और पैर में चोट आई, तो उसकी बहन रोली का पैर फ्रैक्चर हो गया. ऑपरेशन के बाद रोली चलने में असहाय हो गई. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दुर्घटना में घायल भाई बहन पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग को लेकर मिलने एसपी दफ्तर पहुंचे थे. 

Advertisement

नहीं पसीजा पुलिसवालों का दिल और...

पुलिस अधीक्षक से मिलकर लौटे परिजनों ने दर्द से कराह रही युवती रोली को घर ले जाने के लिए एसपी दफ्तर के गेट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से चौपहिया वाहन को अंदर लाकर युवती को ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने परिजनों को अंदर गाड़ी लाने के लिए यह कहकर मना कर दिया कि साहब की गाड़ी आने वाली है, उनकी गाड़ी अंदर नहीं आ सकती. परिजन पुलिस कर्मियों से काफी देर तक गुहार लगाते रहे, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. ऐसे में दर्द से कराह रही युवती को अंदर से बाहर लाने के लिए परिजनों को चादर बिछानी पड़ी और उस पर युवती को लिटाना पड़ा, जिसके बाद परिजनों ने चादर का एक-एक कोना पकड़ा और फिर गाड़ी की ओर ले जाने के लिए निकल पड़े. इस दौरान युवती दर्द के चलते रोती बिलखती रही. 

Advertisement

एसपी साहब ने मांगी माफी

इस मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आज पुलिस ऑफिस में एक्सीडेंट में घायल महिला को असुविधा का सामना करना पड़ा. इस बात को लेकर मुझे अत्यंत दुख है. मैं हरदोई पुलिस अधीक्षक होने के नाते इस महिला से क्षमा मांगता हूं. इस तरह की घटना रिपीट नहीं होने दी जाएगी हरदोई पुलिस को अत्यंत संवेदनशील बनाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Morena Murder Case: मां ने बनाए अवैध संबंध, बेटे को पता चला तो प्रेमी के साथ मिल कर डाली हत्या