पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्खी भरे दौर से गुजर रहे हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने सख्त फैसला लेते हुए पाकिस्तान पर 5 बड़े फैसले लिए. जिसके जवाब में आज पाकिस्तान ने भी भारत पर वैसे ही 5 बड़े फैसले लिए हैं. भारत-पाकिस्तान में मची तनातनी के बीच गुरुवार को भारतीय नौसेना के मिसाइल विध्वंसक पोत ‘आईएनएस सूरत' (INS Surat) ने मध्यम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 70 किलोमीटर है.
नौसेना ने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक पोत ‘आईएनएस सूरत' ने समुद्र में स्थित एक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक सटीक हमला किया, जो नौसेना की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.''
इसने कहा, ‘‘यह उपलब्धि स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन, विकास और संचालन में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाती है और रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.'' नौसेना ने कहा कि यह ‘‘मील का पत्थर'' राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए बल की ‘‘अटूट प्रतिबद्धता'' का सबूत है.
यह भी पढ़ें - बौखलाए पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की दी गीदड़भभकी, वाघा बॉर्डर और एयरस्पेस भी किया बंद














