ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव और पुरी डीएम पर फेंकी गई स्याही

यह घटना तब हुई जब 2000 बैच के आईएएस अधिकारी वीके पांडियन, जो 5टी सचिव भी हैं, पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में उत्कलमणि गोपबंधु स्मृति महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वीके पांडियन को पहले भी विभिन्न स्थानों पर विरोध का सामना करना पड़ा था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव और सचिव (5टी) वीके पांडियन को शनिवार को पुरी जिले के सत्यबाड़ी में एक कॉलेज में एक बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय स्याही हमले का सामना करना पड़ा. वीके पांडियन 2000 बैच के एक आईएएस अधिकारी है. पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा पर भी स्याही फेंकी गई. यह घटना तब हुई जब 2000 बैच के आईएएस अधिकारी वीके पांडियन, जो 5टी सचिव भी हैं, पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में उत्कलमणि गोपबंधु स्मृति महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.

पुलिस ने कहा कि अधिकारियों पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान जिले के कनास निवासी भास्कर साहू के रूप में की गई है. स्याही हमले का कारण पता नहीं चला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. घटना के तुरंत बाद, पांडियन स्याही लगी अपनी सफेद शर्ट के साथ लोगों से मिलते रहे और उनकी शिकायतें सुनीं. इससे पहले दिन में, 5टी सचिव ने पुरी जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया.

5T सचिव, जो लोगों की शिकायतें सुनने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर पूरे ओडिशा का दौरा कर रहे हैं, उन्हें पहले विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर काले झंडे के विरोध और अंडे के हमलों का सामना करना पड़ा था. 77 साल के सीएम नवीन पटनायक सभी सरकारी कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और बढ़ती उम्र की दिक्कतों के चलते वह पांडियन को उन सभी जगहों पर भेज रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गुजरात: माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद भाई-बहन ने जान दी

Advertisement

ये भी पढ़ें : रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौ साल में कई बड़े कदम उठाए गए: राजनाथ सिंह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक