सोना तस्करी के लिए एक व्यक्ति ने अनोखी तरकीब लगाई, मगर वो रंगे हाथों पकड़ा गया. दुबई-दिल्ली की फ्लाइट (Dubai-Delhi Flight) में सोने की तस्करी करने वाला ये शख्स तब पकड़ा गया जब अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर फ्लाइट का निरीक्षण किया. तस्करी की सूचना मिलने पर अधिकारी हवाईअड्डे पर थे जब फ्लाइट हवाई अड्डे पर उतरी, तब संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया.
फ्लाइट की तलाशी लेने पर, अधिकारियों को सोने की एक 'यू' आकार की संरचना मिली, जिसे चांदी के रंग के टेप में लपेटा गया था और एक यात्री की सीट के नीचे रॉड में लगाया गया था. अधिकारियों ने कहा, "1000 ग्राम वजन वाले बरामद किए गए सोने की कीमत 48,90,270 रुपये है. यात्री ने इस बात को स्वीकारा कि ये सोना उसी का है. जिसके बाद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया.
इसके साथ ही अधिकारियों ने ये भी बताया कि पकड़े गए शख्स ने पहले भी 2,000 ग्राम सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है. अक्सर एयरपोर्ट में लोग सोने की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं, जिसके बाद उन पर उचित कार्रवाई की जाती है. कई बार तो लोग तस्करी के लिए ऐसे तरीके आजमाते हैं, जिन्हें देख हर किसी का दिमाग चकरा जाता है.
VIDEO: हिजाब को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, बता रहे हैं नेहाल किदवई