साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में कर्नाटक पुलिस को 33 करोड़ रुपये देगी इन्फोसिस फाउंडेशन

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि फाउंडेशन ने बेंगलुरु स्थित सीआईडी मुख्यालय में साइबर अपराध जांच प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र (सीसीआईटीआर) के लिए सहयोग को नवीनीकृत करने को कर्नाटक के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) और भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन कर्नाटक पुलिस को साइबर अपराधों से संबंधित अपनी जांच क्षमता बढ़ाने के लिए 33 करोड़ रुपये देगी. 

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि फाउंडेशन ने बेंगलुरु स्थित सीआईडी मुख्यालय में साइबर अपराध जांच प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र (सीसीआईटीआर) के लिए सहयोग को नवीनीकृत करने को कर्नाटक के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) और भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

इन्फोसिस फाउंडेशन ने बयान में कहा, “इन्फोसिस फाउंडेशन ने सीसीआईटीआर के साथ अपने सहयोग को चार और साल के लिए बढ़ाकर, कर्नाटक पुलिस की साइबर अपराध जांच क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 33 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है.”

ये भी पढ़ें:- 
Explainer: क्या है डिजिटल अरेस्ट? साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article