लोकसभा में सोमवार को होगी महंगाई पर चर्चा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी जवाब - सूत्र

विपक्ष की महंगाई पर चर्चा की मांग की वजह से दो हफ्तों से संसद में लगातार हंगामा हो रहा था और सदन सुचारू रूप से नहीं चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी. विपक्ष महंगाई पर चर्चा की मांग लगातार कर रहा था. इसकी वजह से दो हफ्तों से संसद में लगातार हंगामा हो रहा था और सदन सुचारू रूप से नहीं चल रहा था.

बता दें कि महंगाई के मुद्दे पर चर्चा को लेकर हंगामे और नारेबाजी के कारण विपक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक सांसदों को निलंबित किया गया है. विपक्षी नेताओं ने सदस्‍यों का निलंबन वापस लेने की मांग की है.

महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है और मूल्‍यवृद्धि सहित अन्‍य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही बाधित की है. सरकार के मुताबिक़, खाने-पीने का आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी आई है. सरकार की ओर से प्याज़, खाने का तेल, वनस्पति घी, टमाटर और चाय सहित विभिन्‍न आम जरूरत की चीजों के छह माह के आंकड़े जारी करके यह दावा किया है. सरकार ने कहा कि उसके प्रयासों से खाने-पीने की जरूरी वस्‍तुओं के दामों में लगातार कमी आ रही है.

Advertisement

सरकार की ओर से बताया गया कि पॉम आयल की कीमत में 25 अप्रैल से अब तक 10 फीसदी की कमी आई है. 25 अप्रैल को इसकी कीमत 154 रुपये लीटर थी जो अब कम होकर 25 जुलाई को 138 रुपये पर आ गई है. इसी क्रम में सोयाबीन तेल 165 रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 160 रुपये (25 जुलाई की कीमत) पर आ गया है. सूरजमुखी तेल 188 रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 183 रुपये (25 जुलाई की कीमत), सरसों का तेल 184  रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 174 रुपये (25 जुलाई की कीमत), वनस्‍पति घी 159 रुपये (25 अप्रैल की कीमत) से कम होकर 157  रुपये (25 जुलाई की कीमत) पर आ गया है.

Advertisement

प्याज के बारे में बताया गया कि 25 मार्च 2022 को इसकी कीमत 30 रुपये किलो थी, जो 25 जुलाई को कम होकर 26 रुपये किलो पर आ गई है. टमाटर के दाम 25 नवंबर 2021 को 67 रुपये प्रति किलों थे जो कम होकर 36 रुपये किलो आ गए हैं. चने की दाल 25 नवंबर 2021 की कीमत 77 रुपये किलो से कम होकर 25 जुलाई 2022 को 74 रुपये किलो और उड़द दाल 25 नवंबर 2021 के रेट 108 रुपये प्रति किलों से कम होकर 25 जुलाई 2022 को 105 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.

Advertisement

इससे पहले पिछले दिनों आवश्यक वस्तुओं पर अधिकार प्राप्‍त मंत्रियों के समूह ( एंपॉवर्ड जीओएम) ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक की थी. इसमें आवश्यक वस्तुओं के दाम और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक