सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में तंगधार सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया. जानकारी अनुसार आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के संबंध में खुफिया एजेंसियों से प्राप्त विश्वसनीय जानकारी के आधार पर 23-24 मार्च की दरमियानी रात में कार्रवाई की गई.
लगभग चार बजे सुबह, संदिग्ध गतिविधि का पता चला. ऐसे में संयुक्त अभियान के तहत घात दल द्वारा संपर्क स्थापित किया गया. नतीजतन, एक घुसपैठिए को नियंत्रण रेखा से करीब 800 मीटर की दूरी पर मार गिराया गया.
सुबह होने पर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एके सीरीज राइफल के साथ एक आतंकवादी का शव बरामद हुआ. इसके अलावा, विभिन्न युद्ध जैसी दुकानों के साथ एक बैग भी बरामद किया गया, जिसमें कुल 03 AK राइफल और छह मैगजीन थी. इसके अलावा, 200 से अधिक एके राइफल के राउंड, 03 एक्स पिस्टल के साथ 03 एक्स मैगजीन, 02 एक्स चाइनीज टाइप ग्रेनेड और दवाइयां, खाने-पीने का सामान आदि सहित अन्य सामान था.
गौरतलब है कि भारतीय सेना एलओसी पर सतर्क रहती है, कश्मीर में शांति और स्थिरता को बिगाड़ने के लिए आतंकवादियों को घुसपैठ करने में विरोधी को अनुमति नहीं देने के अपने कार्य में दृढ़ रहने के लिए सभी प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, आंधी के साथ फुहारें पड़ते रहने का अनुमान
-- भगोड़े खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के दिल्ली में छिपे होने की संभावना : सूत्र