इंद्राणी मुखर्जी का दावा-गुवाहाटी एयरपोर्ट पर शीना बोरा जैसी महिला दिखी, कोर्ट से फुटेज हासिल करने का किया आग्रह

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में शुक्रवार को दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर देखा था. इसके साथ ही मुखर्जी ने एयरपोर्ट का CCTV फुटेज हासिल करने का अदालत से अनुरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं
मुंबई:

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में शुक्रवार को दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर देखा था. इसके साथ ही मुखर्जी ने एयरपोर्ट का CCTV फुटेज हासिल करने का अदालत से अनुरोध किया. मुखर्जी (51) ने एक याचिका दायर करके अदालत से एयरपोर्ट  का फुटेज हासिल करने का अनुरोध किया है. याचिका के साथ उन वकीलों का हलफनामा संलग्न है, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार सुबह बोरा जैसी महिला को एयरपोर्ट पर देखा था. इंद्राणी मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.

अदालत ने सीबीआई को मुखर्जी की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित रूप से बोरा (24) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था. बोरा पिछले रिश्ते से मुखर्जी की बेटी थी. राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था.

कथित तौर पर साजिश का हिस्सा होने के मामले में इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं पूर्व मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था. फरवरी 2020 में बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी थी, जबकि इंद्राणी मुखर्जी को शीर्ष अदालत से पिछले साल मई में राहत मिली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Rahul Gandhi को नहीं मिली संभल जाने की अनुमति | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article