इंदौर पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिए गए सरफराज मेमन को छोड़ दिया है. चीन में आतंकी ट्रेनिंग लेने के शक में हिरासत में लिए गए सरफराज को कोई 'आतंकी लिंक' इंदौर पुलिस को नहीं मिला है. डीसीपी इंदौर पुलिस रजत सकलेचा के मुताबिक, फिलहाल पूछताछ में कोई ऐसा संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है, इसलिए सरफराज को घर जाने दिया गया है. फिलहाल सरफराज के पास से मिले दस्तावेजों (पासपोर्ट और बैंक अकाउंट) की जांच की जा रही है. अगर कोई संदिग्ध बात सामने आती है, तो फिर सरफराज को बुलाया जाएगा.
सरफराज को पुलिस की इंटेलिजेंस विंग द्वारा एनआईए और मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के इनपुट के बाद गिरफ्तार किया गया. एनआइए और मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर इंदौर की इंटेलिजेंस विंग द्वारा आतंकी होने के संदेह में संदिग्ध सरफराज को हिरासत में लिया गया था. सरफराज को कई भाषाएं आती हैं और वह लंबे समय तक चीन भी रहा है.
सरफराज के पासपोर्ट में हांगकांग में काफी समय रहने की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर सरफराज के खाते और उसका पूरा बैंक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. साथ की साथ उसके द्वारा की गई एक चीनी महिला से शादी और उसे तलाक दिए जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.