IndiGo खरीदेगा 500 Airbus प्लेन, तोड़ा Air India का एयरक्राफ्ट ऑर्डर का रिकॉर्ड

एयरबस ने इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स के हवाले से कहा कि 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट के लिए इंडिगो के नए ऐतिहासिक ऑर्डर के महत्व को कम करना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IndiGo ने एयरबस से की इतिहास की सबसे बड़ी डील
नई दिल्ली:

IndiGo ने एयरबस के साथ एक मेगा डील साइन किया है. इस डील के तहत IndiGo एयरबस से 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदेगा. इस डील को लेकर एयरबस ने एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर उनके कॉमर्शियल एविएशन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

इस बयान में आगे कहा गया है कि नवीनतम समझौते के बाद इंडिगो द्वारा ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या अब  1,330 हो गई है. इस मेगा डील को साइन करने के साथ ही इंडिगो ने नए विमान खरीदने का एयर इंडिया का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 

एयरबस ने इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स के हवाले से कहा कि 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट के लिए इंडिगो के नए ऐतिहासिक ऑर्डर के महत्व को कम करना मुश्किल है. अगले दशक के लिए लगभग 1000 विमानों की ऑर्डर बुकिंग करने के बाद अब इंडिगो को भारत में आर्थिक विकास, सामाजिक सामंजस्य और गतिशीलता को बढ़ावा देने के अपने मिशन को पूरा करने में और आसानी होगी. 

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: Maharashtra में जीत पर Jharkhand में हार? चुनावी नतीजों का पूरा निचोड़
Topics mentioned in this article