टेक-ऑफ के दौरान रन-वे पर फिसला IndiGo का विमान, कीचड़ में फंस गए थे पहिये

स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें एक विमान दिखाई दे रहा था, जो रनवे से स्किड कर गया है और पहिए पास ही के हरे मैदान में फंस गए." 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें एक विमान दिखाई दे रहा है.
गुवाहाटी:

असम के जोरहट से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहा इंडियो के एक फ्लाइट को गुरुवार की सुबह रद्द कर दिया गया. टेक ऑफ के दौरान विमान के स्कीड करने के बाद उसके पहिए के रनवे के किनारे कीचड़ में फंसने के बाद ये फैसला लिया गया. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी के मुताबित जोरहाट-कोलकाता मार्ग पर चलने वाले इंडिगो के विमान 6E757 की उड़ान को "तकनीकी समस्या" के कारण जोरहाट में कई घंटों तक रोके रखने के बाद रद्द कर दिया गया. 

स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें एक विमान दिखाई दे रहा है, जो रनवे से स्किड कर गया है और पहिए पास ही के हरे मैदान में फंस गए." 

इंडिगो को टैग करते हुए, उन्होंने कहा, "गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भर रही 6E757 रनवे से फिसल गई और असम के जोरहाट हवाई अड्डे पर कीचड़ भरे मैदान में फंस गई. विमान दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन घटना के बाद उड़ान में देरी हुई."

उनकी पोस्ट का जवाब देते हुए, इंडिगो ने कहा, " हम इस घटना से चिंतित हैं. इसे संबंधित लोगों से बातचीत कर सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. कृपया, ऐसा करने में मदद के लिए डीएम के माध्यम से पीएनआर साझा करें. हमें उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से और आराम से अपने गंतव्य की यात्रा कर चुके हैं."

वहीं, एएआई के अधिकारी ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी थी और रात करीब 8:15 बजे उड़ान रद्द कर दी गई.  उन्होंने कहा, " जहाज में 98 यात्री सवार थे. सभी यात्री उतर गए और सुरक्षित हैं." संपर्क किए जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "हम फिलहाल जानकारी की जांच कर रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- बिहार में मुखिया अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह के लिए जिम्मेदार होंगे : राज्य सरकार

-- राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर
Topics mentioned in this article