तेज तूफान में जोरदार झटका खाने लगा इंडिगो विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप, नाशिक में हुई सुरक्षित लैंडिग

मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) ने विमान को छत्रपती संभाजीनगर एयरपोर्ट पर उतरने की इजाज़त नहीं दी. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को नाशिक की ओर मोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

बुधवार शाम छत्रपती संभाजीनगर में आए अचानक भीषण तूफान ने यात्रियों को परेशान कर दिया. दिल्ली से छत्रपती संभाजीनगर आ रहा इंडिगो का विमान जब शहर के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, तभी मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ तूफान शुरू हो गया. तेज़ हवाओं और खराब दृश्यता के कारण विमान ने हवा में कई बार संतुलन खोया. इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री डर के मारे रोने लगे, कुछ ने मोबाइल में अपने परिजनों से बात करने की कोशिश की. 

मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) ने विमान को छत्रपती संभाजीनगर एयरपोर्ट पर उतरने की इजाज़त नहीं दी. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को नाशिक की ओर मोड़ दिया.

करीब रात 10 बजे तूफ़ान थोड़ा शांत होने के बाद विमान दोबारा छत्रपती संभाजीनगर लौटा और सुरक्षित रूप से लैंड किया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री नासिक से वापस संभाजीनगर जाने से मना कर रहे थे.  काफी समझाने के बाद वो जाने के लिए तैयार हुए  इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और पायलट ने सभी मानकों का पालन किया और फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. 

ये भी पढ़ें-: -4.6 से लेकर 51 डिग्री तक, आखिर चुरू में कड़ाके की ठंड और बेइंतहा गर्मी क्यों पड़ती है?

Featured Video Of The Day
Maharashtra: भंडारा में ATM से निकला जहरीला कोबरा, पैसे निकालने वालों के उड़े होश | News Headquarter