बम की धमकी मिलने पर इंडिगो फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विमान की तलाशी जारी
नई दिल्ली:

नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी. जिसके बाद एहतियातन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने ‘भाषा' को बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है. सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6ई812' में बम होने की जानकारी मिली है तथा विमान को रायपुर में उतारा गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया.

इमरजेंसी लैडिंग के बाद ली गई विमान की तलाशी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी 187 यात्रियों को नीचे उतारा गया है तथा विमान की तलाशी ली जा रही है. सिंह ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान विमान की तलाशी ले रहे हैं. विमान की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकेगी. इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले ‘एलाइंस एयर' के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी. हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली.

Advertisement

(भाषा इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: Air India से शिवराज सिंह को हुई तकलीफ, उड्डयन मंत्रालय कहाँ है?