दिल्ली से इम्फाल जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जांच के बाद फिर से भरी उड़ान

बताया जा रहा है कि विमान की टेकऑफ के तुरंत बाद ही लैंडिंग करा ली गई है. विमान के पायलट ने एहतियातन ये कदम उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली से इंफाल जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट को उड़ान भरने की तुरंत बाद ही वापस लैंड कराया गया है. एहतियाती कदम उठाते हुए, पायलटों ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया और उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया. 

इंडिगो ने कहा कि विमान की आवश्यक जांच की गई और उसके तुरंत बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई. हमारे ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.  हमेशा की तरह, ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है.

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. बताया गया था कि विमान का एक इंजन फेल हो गया था. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

इंडिगो प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली से मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला. प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. वहीं सूत्रों ने बताया था कि एयरबस A320neo से संचालित इस उड़ान की रात 9.52 बजे आपातकालीन लैंडिंग हुई. उड़ान में सवार लोगों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है.

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article