- गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 815 में लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी पाई गई थी.
- इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट को इंदौर में सुरक्षित रूप से इमरजेंसी लैंडिंग करवा लिया गया है.
- एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि आगे की सभी उड़ानों पर इसके असर को कम करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 815 की टेक्निकल इश्यू के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट की इस इमरजेंसी लैंडिंग पर एयरलाइन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि इस घटना का बाकी फ्लाइट्स पर कोई असर न पड़े, इसके सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
क्या कहा इंडिगो ने
इंडिगो की तरफ से एक बयान जारी कर इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है. इस बयान में कहा गया है, '21 जुलाई 2025 को गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (डाबोलिम) से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 815 में लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. फ्लाइट को इंदौर में सुरक्षित लैंड करा लिया गया है और ऑपरेशन फिर से शुरू करने से पहले अनिवार्य प्रक्रियाओं के अनुसार जरूरी जांच से गुजरेगा.'
एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि आगे की सभी उड़ानों पर इसके असर को कम करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. रविवार को भी इंडिगो की एक फ्लाइट में टेक्निकल खराबी आ गई थी. हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से वह करीब 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाती रही. इसके बाद सुरक्षित तिरुपति लौट आई.