राकेश गंगवाल एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी भी कम करेंगे
एयरलाइन कंपनी इंडिगो के कोफाउंडर राकेश गंगवाल ने बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया है. यही नहीं, वे एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी भी कम करेंगे.गंगवाल ने यह निर्णय़ ऐसे वक्त लिया है, जब कोरोना महामारी के कारण भारतीय विमानन कंपनियां कठिन चुनौती से जूझ रही हैं.कोरोना संकट के कारण भारत ही नहीं, दुनियाभर में विमानन उद्योग को तगड़ी आर्थिक मार झेलनी पड़ी है.
Featured Video Of The Day
Usha Silai Schoo: सिलाई के हुनर से महिलाओं ने कैसे शुरू की नई जिंदगी? | Second Chances














