21 साल से पाकिस्तान में फंसी हैं भारत की हमीदा... हिंदुस्तान आने को तरस रहीं

एक तरफ सीमा हैदर हैं, जो पाकिस्तान से अवैध रूप से हिंदुस्तान आई हैं और अपने प्रेमी के साथ यहां खुलेआम रह रही हैं. दूसरी तरफ भारत की हमीद बानो हैं, जो गलती से पाकिस्तान पहुंच गई, लेकिन अब वो अपने परिवार के साथ हिंदुस्तान में अपने बच्चो से मिलने आना चाहती हैं, लेकिन नहीं आ पा रही हैं...

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
वायरल वीडियो के बाद पता चला पाकिस्‍तान में हैं हमीदा
नई दिल्‍ली:

एक तरफ अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर खुलेआम अपने प्रेमी के साथ रह रही है. वहीं, दूसरी तरफ 21 साल पहले एजेंट की गलती से पाकिस्तान पहुंची एक मां आज भी हिंदुस्तान आने को तरस रही है. मुंबई में उसका परिवार पुलिस से लेकर हर उस दरवाजे पर जाकर गुहार लगा चुका है, जहां से उसकी आवाज भारत और पाकिस्तान की सरकारों तक पहुंच पाए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

पाकिस्तान का तो हम लोग सोच भी नहीं सकते थे- बेटी यासमीन

 हमीदा की बेटी यासमीन कहती हैं, "एक साल तक हम लोग एजेंट के घर जाते थे कि मम्मी का फोन नहीं आ रहा, कुछ पता नहीं चल रहा... वो बोलती ठीक है अच्छी है. हम बार-बार एजेंट के पास जाते थे, तो वो एजेंट घर छोड़ कर वहां से चली गई...पाकिस्तान का तो हम लोग सोच भी नहीं सकते थे. हमें लगा वो दोहा कतर गई होंगी, क्योंकि पहले भी वहां काम के लिए जा चुकी थीं."

वायरल वीडियो के बाद पता चला पाकिस्‍तान में हैं हमीदा

 साल भर की कोशिश के बाद परिवार ने उम्मीद छोड़ दी और सब भूल गए... लेकिन हमीदा वहां हर समय अपने बच्चों से मिलने के लिए तड़पती रहीं. अखिरकार 20 साल बाद पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता वलीउल्लाह मारूफ के जरिए जब हमीदा का वीडियो वायरल हुआ, तो मुंबई मैं परिवार को पता चला और फिर वीडियो कॉल के जरिए बात होने लगी और फिर हमीदा की दुखभरी कहानी सामने आई. यासमीन ने बताया कि तीन महीने वो किसी झोपड़ी में रही. वहां से निकली, तो एक शख्स ने उनसे शादी कर ली, क्योंकि उसकी बीबी का इंतकाल हो गया था. बच्चों के लिए रोटी बनाने के लिए वो वहां रुक गई थीं.

पाकिस्तान में मां को सहारा देने वाले दूसरे पति भी गुजर गए

यासमीन शेख ने बताया कि हमारे पिता 21 साल पहले मां के लापता होने के तीन महीने बाद ही गुजर गए थे. अब पाकिस्तान में मां को सहारा देने वाले दूसरे पति भी गुजर गए हैं. अब मां के पाकिस्तान में होने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार ने हर दरवाजे पर गुहार लगा रहा है, लेकिन साल भर होने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिलती दिख रही है, सिर्फ आश्वासन मिलता है. 

Advertisement

भारत में हमीदा के कई अपने गुजर गए, लेकिन...

हमीदा की बहन साहिदा कहती हैं कि बीस साल से हम लोग बिछड़ गए हैं. सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द भेज दे हमारी बहन को. हमारे तीन भाई गुजर चुके हैं. एक बहन भी गुजर गई, अभी ये हमीदा को हमने बताया भी नहीं है. वो हमेशा पूछती हैं, लेकिन हमने उसको नहीं बताया. हमारी अपील दोनों सरकारों से है कि जल्दी उसे हमारे पास भेज दें.

Advertisement

एक तरफ सीमा हैदर हैं, जो पाकिस्तान से अवैध रूप से हिंदुस्तान आई हैं और अपने प्रेमी के साथ यहां खुलेआम रह रही हैं. दूसरी तरफ भारत की हमीद बानो हैं, जो गलती से पाकिस्तान पहुंच गई, लेकिन अब वो अपने परिवार के साथ हिंदुस्तान में अपने बच्चो से मिलने आना चाहती हैं, लेकिन नहीं आ पा रही हैं... 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article