शो में गंदे बोल: मुंबई पुलिस ने आशीष-अपूर्वा से पूछे सवाल, अब इलाहाबादिया का नंबर!

Ashish and Apoorva Police Statements: अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India's Got Latent Case: इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में अब अश्लील भाषा बोलने वाले सभी जजों पर कार्रवाई होगी.

India's Got Latent Case: इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच चल रही है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रही है. इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे, उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी. इस शो में जो ऑडिएंस आये थे, उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा. इसमें जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.

समय रैना के वकील को दो टूक जवाब

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के अभद्र भाषा वाले सभी एपिसोड्स को डिलीट करने को कहा है. इस बीच समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय की मांग की थी. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया था कि फिलहाल समय अमेरिका के टूर पर हैं और वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. मुंबई पुलिस ने रैना की टीम को साफ कह दिया है कि पुलिस की जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती है, इसलिए समय को इंक्वारी शुरू होने के दिन से लेकर 14 दोनों के भीतर पुलिस के सामने आना ही होगा.

रणवीर इलाहाबादिया आज पेश होगा

खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें शो में जज के तौर पर शामिल हुए आशीष चंचलानी ,अपूर्वा मखीजा के साथ-साथ जिस स्टूडियो में यह शो हुआ था, उसके मालिक बलराज घई के साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का भी बयान दर्ज किया गया है. रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है. मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी, उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी. 

अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी का बयान

अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों को ,पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें. इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दिया जाता. हालांकि शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आज़ादी रहती है. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वही शो के विजेता को दे दिया जाता है.

राखी सावंत समेत ये भी रडार पर

साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया. अब, पुलिस शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी. शो में शामिल होकर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए लोगों को समन भेजेगी. इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं.महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी समन भेजकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast