कॉमेडियन समय रैना ने डिलीट किए वीडियो
- रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर हंगामा: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. देशभर में रणवीर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी या फिर नेता हर कोई उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहा है.
- समय रैना ने वीडियो किए डिलीट: कॉमेडियन समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. समय रैना ने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.
- रणवीर को गुवाहाटी पुलिस ने भेजा नोटिस: गुवाहाटी पुलिस की टीम ने रणवीर इलाहाबदिया को उनके और गुवाहाटी के अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ़ दर्ज की गई एफआईआर के सिलसिले में नोटिस भेजा है. गुवाहाटी पुलिस की टीम आज अन्य आरोपियों को नोटिस भेजेगी. गुवाहाटी पुलिस मुंबई पुलिस की मदद से जांच को आगे बढ़ाएगी और मुंबई में समय रैना के स्टूडियो का दौरा करेगी, जहां वीडियो शूट किया गया था.
- पुलिस की अपूर्वा से पूछताछ: अपूर्वा मखीजा मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी. इस दौरान उनका वकील भी उनके साथ दिखाई दिए. पुलिस ने अपूर्वा को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य द्वारा कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया.
- किस-किस के खिलाफ एफआईआर: मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. वहीं, असम पुलिस ने सोमवार को शो में की गई 'अश्लील' टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
- एनसीडब्ल्यू ने रणवीर को किया तलब: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है.
- यूट्यबू को लिखा गया पत्र: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को एक पत्र लिखकर "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो से संबंधित वीडियो को हटाने का आग्रह किया, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया.
- यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की ये मांग: यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की और केंद्र सरकार से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. अर्पणा ने कहा कि ये फॉलोअर्स और प्रसिद्धि पाने के लिए की गई थीं और ये एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति बन गई है.
- शो के निर्माता को भी भेजा नोटिस: आयोग ने इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है. एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है.
- संसदीय समिति IT सचिव को बुलाएगी: रणबीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर संसदीय समिति भी एक्शन में आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक कंटेंट प्रसारण वाले प्लेटफॉर्म पर एक्शन होगा. आईटी मामलों की संसदीय समिति आईटी सचिव को बुलाएगी. रणबीर इलाहाबादी के वीडियो पर संसदीय समिति सूचना प्रसारण सचिव को बुलाएगी. रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो भी यूट्यूब से हटा दिया गया है.
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल-Trump की धमकी के बाद हमास ने किया फैसला, शनिवार को बंधकों को करेगा रिहा