चालू वित्त वर्ष में अबतक कोयला उत्पादन 12.29% बढ़कर 66.43 करोड़ टन हुआ

Coal Production In India: कोयला मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल, 2023 से 25 दिसंबर, 2023 तक कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 12.29 प्रतिशत बढ़कर 66.43 करोड़ टन पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Coal Production Rises: मंत्रालय ने कहा, ‘‘ अप्रैल से 25 दिसंबर, 2023 तक बिजली क्षेत्र को कुल कोयला आपूर्ति 8.39 प्रतिशत बढ़कर 57.71 करोड़ टन रही. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से 25 दिसंबर तक सालाना आधार पर 12.29 प्रतिशत बढ़कर 66.43 करोड़ टन हो गया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. पिछले साल की समान अवधि में कोयला उत्पादन 59.16 करोड़ टन था.

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ कोयला मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल, 2023 से 25 दिसंबर, 2023 तक कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 12.29 प्रतिशत बढ़कर 66.43 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछली साल इसी अवधि में 59.16 करोड़ टन था. ''

वहीं, अप्रैल से 25 दिसंबर तक कोयले की आपूर्ति बढ़कर 69.28 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 62.24 करोड़ टन थी.

कोयला मंत्रालय ने कहा कि यह वृद्धि बिजली क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए निरंतर तथा मजबूत कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करती है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ अप्रैल से 25 दिसंबर, 2023 तक बिजली क्षेत्र को कुल कोयला आपूर्ति 8.39 प्रतिशत बढ़कर 57.71 करोड़ टन रही. पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 53.24 करोड़ टन था.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav के फेस के बिना हमारा कोई वजूद नहीं | Bihar Politics
Topics mentioned in this article