लंदन में भारतीय छात्र लापता, बीजेपी नेता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

लापता छात्र जीएस भाटिया को आखिरी बार 15 दिसंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ़ में देखा गया था. नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस छात्र को तलाशने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की मदद मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आखिरी बार 15 दिसंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ़ में देखा गया था...
लंदन:

यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला जीएस भाटिया नाम का एक भारतीय छात्र 15 दिसंबर से पूर्वी लंदन से लापता है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घटना की जानकारी दी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में मदद करने की अपील की है. 

मनजिंदर सिरसा के मुताबिक, "जीएस भाटिया को आखिरी बार 15 दिसंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ़ में देखा गया था." उन्होंने लॉफबोरो विश्वविद्यालय और भारतीय उच्चायोग से भी उन्हें ढूंढने के प्रयास में शामिल होने का आग्रह किया है. 

मनजिंदर सिरसा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "जीएस भाटिया, लॉफबोरो विश्वविद्यालय का छात्र, 15 दिसंबर से लापता है. आखिरी बार कैनरी घाट, पूर्वी लंदन में देखा गया था. @DrSजयशंकर जी का ध्यान आकर्षित करते हुए हम @lborouniversity और @HCI_London से उसे ढूंढने के प्रयासों में शामिल होने का आग्रह करते हैं. आपका सहायता महत्वपूर्ण है. कृपया साझा करें और संदेश फैलाएं." 

इसके साथ मनजिंदर सिरसा ने लापता छात्र का रेसिडेंट परमिट और कॉलेज आई कार्ड भी शेयर किया है. मनजिंदर सिरसा ने कहा कि आम लोगों से भी अपील की है कि इस मैसेज को अपने दो जानकारों को जरूर भेजें. इससे लापता छात्र को तलाशने में काफी मदद मिलेगी. 

इसे भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू
Topics mentioned in this article