दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती मांग के मद्देनजर ‘दिव्य काशी यात्रा' ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका वाणिज्यिक संचालन दिल्ली से काशी के लिए होगा. इसमें रहने और खाने की सुविधा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाराणसी के लिए दिव्य काशी यात्रा ट्रेन....
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ‘‘दिव्य काशी यात्रा'' ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. भारतीय रेलवे (Indian Railway) खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बताया था कि दिव्य काशी यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन दिल्ली से शुरू होने जा रही है.

दिल्ली से काशी के लिए होगा संचालन

आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आनंद झा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन को चलाए जाने के संबंध में शुक्रवार को घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती मांग के मद्देनजर ‘दिव्य काशी यात्रा' ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका वाणिज्यिक संचालन दिल्ली से काशी के लिए होगा.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं...

उन्होंने बताया कि ट्रेन में प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में कुल 156 सीट होंगी. उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए चार रात और पांच दिन का यात्रा पैकेज उपलब्ध कराएगा, जिसमें खाना, रहना और वाराणसी के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर घूमना शामिल है.

ये VIDEO भी देखें- वर्क फ्रॉम होम का वाहन चालकों पर असर, ना घर चलाने के पैसे और ना EMI भरने के

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं