ब्रिटेन में भारतीय मूल के छात्र ने नशे में धुत लड़की से किया रेप, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्‍थे

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय प्रीत विकल ने पिछले साल जून में यूके के कार्डिफ में अपने फ्लैट में नशे में धुत महिला को ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेसुध होकर जब वह क्‍लब से बाहर निकली, तो उसका सामना प्रीत विकल से हो गया
नई दिल्‍ली:

ब्रिटेन में एक भारतीय मूल के छात्र को नशे में धुत और बेसुध महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस महिला से आरोपी पिछले साल एक नाइट क्लब में मिला था. पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय प्रीत विकल ने पिछले साल जून में यूके के कार्डिफ में अपने फ्लैट में नशे में धुत महिला को ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. प्रीत और महिला दोस्तों के अलग-अलग समूहों में कार्डिफ में नाइट क्‍लब में गए थे, यहीं पर इनकी मुलाकात हुई. 

पुलिस अधिकारियों ने कहा, "पीड़ित ने बहुत ज्‍यादा शराब पी रखी थी. बेसुध होकर जब वह क्‍लब से बाहर निकली, तो उसका सामना प्रीत विकल से हो गया. दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर ये दोनों अपने-अपने ग्रुप से दूर चले गए. 

प्रीत विकल द्वारा महिला को अपनी बाहों में और बाद में अपने कंधों पर ले जाने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में 20 वर्षीय युवक को महिला को कार्डिफ रोड के रास्ते अपने फ्लैट में ले जाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वे एक पब से निकले, महिला को प्रीत विकल पर लगभग गिरकर चलते हुए देखा गया. 

Advertisement

इस मामले को लेकर साउथ वेल्स पुलिस कार्डिफ़ ने ट्वीट किया, "कार्डिफ़ में एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को जेल हुई है. सीसीटीवी में प्रीत विकल को पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में कंधों पर उठाकर शहर के केंद्र से बाहर ले जाते हुए देखा गया."

Advertisement
Advertisement

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "इस तरह के अजनबी हमले कार्डिफ में बेहद असामान्य हैं, लेकिन प्रीत विकल जैसे खतरनाक व्यक्ति भी हमारे आसपास हैं, जिसने एक नशे में धुत और कमजोर युवती का फायदा उठाया, जो दोस्तों से अलग हो गई थी."

Advertisement

रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला को घर ले जाने के बाद प्रीत ने उसकी एक तस्वीर ली और उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. महिला ने बहादुरी से अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. सुरक्षा कैमरे के फुटेज और महिला के साथ एक इंस्टाग्राम संदेश के आदान-प्रदान से पुलिस को प्रीत विकल की पहचान करने में मदद मिली.

ये भी पढ़ें :- 
जंजीर से बंधे बंदर का वीडियो देख कोलकाता नाइट क्लब पर भड़के लोग, रेस्‍तरां ने दी सफाई
कच्छ के लोग जल्द ही ‘बिपरजॉय' की तबाही से उबर जाएंगे : प्रधानमंत्री मोदी

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law
Topics mentioned in this article