इंडियन नेवी ने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एकदम सटीक निशाना लगाया. BrahMos missile के एडवांस वर्जन में कई अपडेशन किए गए हैं. इस नए अपडेशन के बाद (BrahMos missile) की मारक क्षमता और ज्यादा बढ़ गई है. इस परीक्षण को सामरिक नजरिए से बेहद खास माना जा रहा है.
इंडियन नेवी (Indian Navy) ने कहा कि कि आज हमने आईएनएस चेन्नई (INS Chennai) से विस्तारित दूरी की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. इस सफल परीक्षण को आत्मनिर्भर भारत की सफलता के लिए लिहाज से भी देखा जा रहा है. विजुअल्स में मिसाइल (Missile) को एक युद्धपोत से लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है. इंडियन नेवी नियमित रूप से ब्रह्मोस का परीक्षण करती है, जो दुनिया की सबसे घातक क्रूज मिसाइलों में से एक है.
ये भी पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- “अब गोवा में भी हो रही है फोन टैपिंग”
आपको बता दें कि इससे पहले ब्रह्मोस का नवंबर 2017 में सुखोई -30 एमकेआई के जरिए भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. यह क्रूज मिसाइल सुपरसोनिक है, जिसका अर्थ है ध्वनि की गति से अधिक गति. इसकी बहुत तेज गति के कारण दुनिया भर के प्रमुख युद्धपोतों (Warships) पर तैनात सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों द्वारा इसे रोकना मुश्किल है. ब्रह्मोस को 2006 के बाद से नौसेना और सेना में शामिल किया गया.