आ गया समंदर का नया बादशाह 'आन्‍द्रोत', नौसेना की ताकत बढ़ाने वाला नया युद्धपोत कितना ताकतवर?

इस जहाज में आधुनिक हथियार और सेंसर लगे हैं. यह दुश्मन की पनडुब्बियों को पकड़ सकता है और नष्ट कर सकता है. साथ ही यह समुद्री निगरानी, तटीय सुरक्षा, खोज और बचाव अभियान जैसे काम भी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय नौसेना ने अपने बेड़े में दूसरी एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आन्‍द्रोत को शामिल किया है
  • आन्‍द्रोत युद्धपोत को कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने स्वदेशी उपकरणों के साथ बनाया है
  • यह जहाज लक्षद्वीप के आन्‍द्रोत द्वीप के नाम पर रखा गया है और पूर्व में इसी नाम का जहाज नौसेना में था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय नौसेना अपनी दूसरी एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) को 6 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन (शामिल) करने जा रही है. इसका नाम भी बड़ा यूनीक है- 'आन्‍द्रोत' (Androth). कमीशनिंग समारोह की अध्यक्षता वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान (ENC) करेंगे. पूर्वी नौसेना कमान की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया कि आन्‍द्रोत का कमीशन होना नौसेना की क्षमता बढ़ाने और स्वदेशीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.

स्‍वदेशी युद्धपोत 'आन्‍द्रोत' 

ये एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) सीरीज का दूसरा जहाज है. इस युद्धपोत को कोलकाता बेस्‍ड गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने बनाया है. इस युद्धपोत में 80 फीसदी से अधिक स्वदेशी उपकरण लगे हैं. यह भारत की बढ़ती समुद्री आत्मनिर्भरता और 'मेक इन इंडिया' के तहत विकसित नई तकनीकों के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

क्यों रखा गया आन्‍द्रोत नाम?

इस जहाज का नाम लक्षद्वीप के आन्‍द्रोत द्वीप पर रखा गया है. इससे पहले भी आईएनएस आन्‍द्रोत (P69) नाम का जहाज नौसेना में था, जिसने 27 साल तक देश की सेवा की. नया आन्‍द्रोत उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगा.

और क्‍या हैं खासियतें?

इस जहाज में आधुनिक हथियार और सेंसर लगे हैं. यह दुश्मन की पनडुब्बियों को पकड़ सकता है और नष्ट कर सकता है. साथ ही यह समुद्री निगरानी, तटीय सुरक्षा, खोज और बचाव अभियान जैसे काम भी करेगा.

नौसेना की अधिकारिक विज्ञप्ति में ये भी बताया गया है कि इस जहाज के शामिल होने से नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) क्षमताएं, खासकर तटीय जल (littoral waters) में खतरों का मुकाबला करने की शक्ति, काफी मजबूत होंगी.

बढ़ रही है नौसेना की ताकत 

आन्‍द्रोत के आने से भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ जाएगी. यह देश की समुद्री सीमाओं को और मजबूती देगा और दिखाएगा कि भारत अब अपने युद्धपोत खुद बनाने में सक्षम है.

Advertisement

आन्‍द्रोत के साथ-साथ हाल ही में शामिल हुए अन्य जहाजों (जैसे अरनाला, निस्तार, उदयगिरि और नीलगिरि) के साथ नौसेना अपने ऑपरेटिंग स्‍पेस को लगातार मजबूत कर रही है. साथ ही स्वदेशी डिजाइन और प्रोडक्‍शन के माध्यम से 'आत्मनिर्भरता' के अभियान को मजबूत कर रही है.

Featured Video Of The Day
Khagen Murmu Attacked: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे BJP MP पर हमला, MLA शंकर घोष को भी लगी चोट
Topics mentioned in this article