भारतीय नौसेना ने अपने बेड़े में दूसरी एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आन्द्रोत को शामिल किया है आन्द्रोत युद्धपोत को कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने स्वदेशी उपकरणों के साथ बनाया है यह जहाज लक्षद्वीप के आन्द्रोत द्वीप के नाम पर रखा गया है और पूर्व में इसी नाम का जहाज नौसेना में था