दिल्ली और राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. दिल्ली और राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जानें क्या है इस अलर्ट में...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दिल्ली में आज भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज बारिश की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 26 से 30 जुलाई हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है. यह 27 जुलाई तक जारी रह सकती है. उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है.

राजस्थान के जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझनू, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा में बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिजली कड़कने के समय पेड़ के नीचे न रहें. इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग न करें.

बिहार के लिए कल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. इसमें बताया गया था कि रोहतास जिले के कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने से लेकर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Beas River ने Chandigarh-Kullu Highway पर मचाई तबाही | Himachal Cloudburst
Topics mentioned in this article