यूक्रेन में भारतीय दूतावास लगातार कर रहा काम, पौलेंड शिफ्ट होने के बाद जारी की ताजा एडवाइजरी

दूतावास को पोलैंड में शिफ्ट करने के कुछ दिनों बाद युद्ध प्रभावित यूक्रेन में अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी में मदद के लिए 24 घंटे का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास का काम जारी है. दूतावास को पोलैंड में शिफ्ट करने के कुछ दिनों बाद युद्ध प्रभावित यूक्रेन में अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी में मदद के लिए 24 घंटे का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

पोलैंड की राजधानी वारसॉ में अपने कैंप कार्यालय से एक ट्वीट में दूतावास ने कहा, 'भारतीय दूतावास का काम लगातार जारी है और ईमेल - cons1.kyiv@mea.gov.in या फिर नीचे दिए गए व्हॉट्सऐप नंबरों के जरिए किसी भी पल संपर्क किया जा सकता है.'

मदद के लिए जारी किए गए नंबर :
1)+380933559958
2)+919205290802
3)+917428022564

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद में बताया कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जनवरी 2022 में भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू किया और इसके तहत करीब 20,000 भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

उन्होंने कहा, "अधिकांश भारतीय नागरिक यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र थे.' जयशंकर ने यह भी कहा कि 18 देशों के 147 लोगों को भी ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से निकालकर भारत लाया गया.

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: BMC Election में रूचि क्यों नहीं दिखा रहे आम नागरिक, क्या बोली जनता? | Mumbai
Topics mentioned in this article