भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से ठीक पहले पोस्ट किया था ये वीडियो

स्ट्राइक से ठीक पहले पोस्ट किए गए वीडियो में, भारतीय सैनिकों को हथियार लोड करते और टैंक फायर करते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर में ‘हमेशा तैयार, हमेशा विजयी’ मैसेज दिखाई देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक से पहले रिलीज किया था वीडियो
Social Media
नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से कुछ मिनट पहले हथियार, गोला-बारूद और टैंक दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में सेना ने लिखा: “हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.” वीडियो पोस्ट किए जाने के कुछ ही देर बाद, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में धमाकों की आवाज सुनी जाने की जानकारी दी. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसने पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हमला किया है.

बयान में कहा गया है, “थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और इसे अंजाम दिया गया.”

स्ट्राइक से ठीक पहले पोस्ट किए गए वीडियो में, भारतीय सैनिकों को हथियार लोड करते और टैंक फायर करते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर में ‘हमेशा तैयार, हमेशा विजयी' मैसेज दिखाई देता है. वीडियो जारी होने के तुरंत बाद भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर अपने हमलों की घोषणा की. वही पहलगाम हमला जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे.

भारतीय अधिकारियों ने कहा, "हमारी कार्रवाई फोकस्ड और अच्छी तरह से प्लान की गई होती है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने टार्गेट को चुनने और निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है."

इस बीच, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक ने कहा कि भारत की "टेम्परेरी खुशी की जगह कभी ना भुलाया जा सकने वाला दर्द ले लेगा".

Advertisement

आईएसपीआर के बयान में कहा गया है, "भारत ने हवा से तीन जगहों पर हमला किया है. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद. पाकिस्तान वायु सेना के सभी विमान हवा में हैं. सभी हमले भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं."

इसमें कहा गया है, "पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. भारत की "टेम्परेरी खुशी की जगह कभी ना भुलाया जा सकने वाला दर्द ले लेगा".
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RJD ने Video शेयर कर लगाया Lalan Singh पर आरोप, JDU ने किया पलटवार | Bihar Elections
Topics mentioned in this article