Photos: चीन से लगी सीमा पर भारत की तीनों सेनाओं का अभ्यास 'पूर्वी प्रहार', जानिए क्यों महत्वपूर्ण 

Army Navy Airforce Purvi Prahar Exercise: भारत अब अपने फैसले खुद करता है. इसका एक उदाहरण है एक तरफ चीन से सुधरते रिश्ते और दूसरी तरफ चीन सीमा के पास तीनों सेनाओं का अभ्यास...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Army Navy Airforce Purvi Prahar Exercise: भारतीय सशस्त्र बलों के अभ्यास को देखकर हर भारतवासी का चेहरा गर्व से खिल जाएगा.

Army Navy Airforce Purvi Prahar Exercise: भारत की तीनों सेनाएं चीन की सीमा के करीब अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी प्रहार अभ्यास में भाग ले रही हैं. यह अभ्यास इस महीने की 10 से 18 तारीख तक चलेगा. इस संयुक्त अभ्यास का मकसद चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए भारतीय सेनाओं की ताकत का बढ़ाना है. इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाएं उन्नत लड़ाकू विमान, चिनूक और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर रुद्र जैसे हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ एम 777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर रही हैं.

इस अभियान के दौरान, ऐसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो भविष्य के सैन्य अभियानों को एक नया आकार देगी.

यह अभ्यास इस मायने में अहम है कि अभी हाल ही में पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं ने डिसइंगेजमेंट के बाद पेट्रोलिंग शुरू की है.

पूर्वी प्रहार के जरिए भारतीय सशस्त्र बल भूमि, वायु और समुद्र में आपरेशन को अंजाम देने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं.

भारत के इस अभ्यास का इसलिए भी महत्व है कि तीनों सेनाएं एक साथ अभ्यास कर रही हैं. इस तरह के अभ्यास से तीनों सेनाओं को युद्ध के समय सामंजस्य बैठाने और एक दूसरे के हथियारों से परिचित होने में मदद मिलती है. साथ ही स्पेशल ऑपरेशंस में ऐसे अभ्यासों से बहुत ज्यादा फायदा मिलता है. इससे तीनों सेनाओं को एक-दूसरे की ताकत को समझने का भी मौका मिलता है.

भारत ने बनाई ऐसी मिसाइल, पलक झपकते ही 1000 किलोमीटर दूर दुश्मन हो जाएगा ढेर

India ने बनाया खुद का 'Iron Dome', पोखरण में किया परीक्षण;खूबियां जान कांप उठेंगे दुश्मन

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा