भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में शहीद

लेफ्टिनेंट तिवारी की टीम द्वारा उन्हें बचाने की खूब मशक्कत की गई. लेकिन बदकिस्मती से उन्हें बचाया नहीं जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी 22 मई को उत्तरी सिक्किम में शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब लेफ्टिनेंट तिवारी पांच सैनिकों की टीम के साथ ऊंचाई वाले दुर्गम इलाके में गश्त कर रहे थे, तब छू जंक्शन के पास चढ़ाई के दौरान, कथित तौर पर उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बह गए, जो संभवतः हाल ही में हुई बर्फ पिघलने या बारिश के कारण उफन रही थी.

उनकी टीम द्वारा तत्काल खोज प्रयासों के बावजूद, लेफ्टिनेंट तिवारी को बचाया नहीं जा सका. बाद में उनका शव बरामद किया गया और उन्हें सिलीगुड़ी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां औपचारिक प्रक्रियाएं चल रही हैं.

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav vs Pawan Singh | 'एक बीवी' के जवाब में पवन सिंह का पलटवार