भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी 22 मई को उत्तरी सिक्किम में शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब लेफ्टिनेंट तिवारी पांच सैनिकों की टीम के साथ ऊंचाई वाले दुर्गम इलाके में गश्त कर रहे थे, तब छू जंक्शन के पास चढ़ाई के दौरान, कथित तौर पर उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बह गए, जो संभवतः हाल ही में हुई बर्फ पिघलने या बारिश के कारण उफन रही थी.
उनकी टीम द्वारा तत्काल खोज प्रयासों के बावजूद, लेफ्टिनेंट तिवारी को बचाया नहीं जा सका. बाद में उनका शव बरामद किया गया और उन्हें सिलीगुड़ी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां औपचारिक प्रक्रियाएं चल रही हैं.
Featured Video Of The Day
TMC MLA’s Babri Controversy: बंगाल में बनेगी 'बाबरी मस्जिद'? TMC विधायक के ऐलान से हड़कंप!














