कुलगाम में सेना के जवान के अपहरण का अंदेशा, सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया

लापता जवान की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली. अधिकारियों के अनुसार, लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह जवान कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है
कुलगाम:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के अश्थल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे. उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली. अधिकारियों के अनुसार, लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है.

शनिवार शाम करीब 6.30 बजे जवान अपनी आल्टो कार में कुछ समान खरीदने के लिये बाजार गया था, बाद में जब रात 9 बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. बाजार के पास ही उसकी ऑल्टो कार मिल गई और उसमें खून के निशान मिले है. जवान की तलाश में पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्ध को पूछताछ के लिये पकड़ा भी है. जवान के पिता ने भी कुछ पर शक जताया है. 

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर राष्ट्रीय राइफल्स भी आसपास के गांवों में जवान के लिये तलाशी अभियान चलाया हुआ है, ताकि जवान का कुछ पता लग सके.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Gaya Pinddaan: ऑनलाइन 'पिंडदान' विवादों का नया मैदान, क्या है 'ऑनलाइन पिंडदान' योजना?
Topics mentioned in this article