भारतीय सेना का चीता चॉपर अरुणाचल के तवांग में क्रैश, एक अधिकारी की मौत

यह चॉपर अरुणाचल के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता चॉपर क्रैश हो गया. इसमें सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. यह चॉपर अरुणाचल के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. सुबह करीब 10:00 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान चॉपर क्रैश हो गया.

सेना ने बताया, चीता चॉपर दो पायलट सवार थे. क्रैश होने के बाद दोनों को निकालकर नजदीकी सेना अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से जख्मी थे. उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

दूसरे पायलट का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अभी दुर्घटना का पता नहीं चला है. घटना के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है.'

बता दें, सेना का एक और चीता हेलिकॉप्टर इस साल मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसमें भी पायलट की मौत हो गई थी, जबकि सह-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: चुनावी हार से बिखरा लालू परिवार | Nitish Kumar | Lalu Yadav
Topics mentioned in this article