सैन्य अधिकारी पर भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप, सेना ने वीडियो को बताया भ्रामक

भारतीय सेना ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें सेना के अधिकारी द्वारा नागपुर में भीड़ पर गाड़ी चढ़ा देने का वादा किया गया था. सेना का कहना है कि यह विवाद पार्किंग को लेकर था और इस दौरान सेना के जवान के साथ मारपीट की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें सेना के एक अधिकारी द्वारा नागपुर में कार से करीब 30 लोगों को कुचलने का दावा किया गया था. इन खबरों ने सेना के अधिकारी को नशे में बताते हुए दावा किया गया था कि लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सेना ने कहा कि जांच में यह खबर गलत साबित हुई है. सेना का कहना है कि यह घटना पार्किंग विवाद को लेकर हुई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने सेना के एक हवलदार के साथ मारपीट की थी. 

क्या कहना है सेना का

सोमवार को सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तीन अगस्त की शाम साढ़े छह बजे नागपुर के नागरधन में हुई घटना की सूचना मिली. इसमें भारतीय सेना के एक जवान, जो कथित तौर पर शराब के नशे में था, उसने अपनी गाड़ी भीड़ में घुसा दी. इससे 25-30 लोग घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सैनिक से मारपीट की. खबरों में कहा गया था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.सेना ने कहा कि इस मामले की जांच की गई. 

सेना ने अपनी जांच के हवाले से कहा है कि नागपुर के रामटेक के निवासी हवलदार हर्ष पाल महादेव वाघमारे,पूर्वोत्तर में तैनात हैं. वो छुट्टी पर आए थे. घटना वाले दिन के शाम करीब साढ़े छह बजे एक रिश्तेदार के घर से लौटते समय, उनका कुछ स्थानीय लोगों से पार्किंग को लेकर मामूली विवाद हुआ. इस दौरान चार व्यक्तियों ने उनका पीछा किया. उपद्रवियों से बचने के प्रयास में उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. इसके बाद उनको गाड़ी से निकालकर चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे नाले में फेंक दिया. इस घटना में कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है.

Advertisement

सेना के मुताबिक हवलदार हर्ष पाल महादेव वाघमारे ने सोमवार को रामटेक पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. सेना का कहना है कि इसकी पुष्टि रामटेक पुलिस ने भी की है. सेना हवलदार वाघमारे को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध करा रही है. 

Advertisement

 सेना का कहना है कि यह मामला घटनाओं की सनसनीखेज रिपोर्टिंग से पैदा होने वाले खतरों की तरफ इशारा करता है. उसका कहना है कि यह घटना भारतीय सेना की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास भी हो सकती है. सेना ने मीडिया से तथ्यों की जांच-पड़ताल के बाद ही रिपोर्ट करने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें: 'वो तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है...' प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi LIVE Tabahi: होटलों से निकल बदहवास भागे लोग, अचानक आए सैलाब में यूं दब गए | Uttarakhand
Topics mentioned in this article