प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की घर में ही गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ऐसे की वारदात

प्रयागराज में शनिवार तड़के अपराधियों ने वायुसेना के एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस समय हुई जब इंजीनियर अपने घर में सो रहा था. पुलिस इस मामले की कई नजरिए से जांच कर रही है. वायुसेना ने भी अपने स्तर से इस मामले की जांच शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के एक चीफ इंजीनियर की हत्या कर दी गई.चीफ इंजीनियर का नाम एसएन मिश्र है.मिश्र की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई, जब अपने घर में सोए हुए थे.हत्या की यह वारदात सुबह करीब तीन बजे हुई. हमलावरों ने खिड़की को खट-खटाकर उसे खुलवाया था. हत्या की यह वारदात बम्हरौली इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के साथ-साथ वायुसेना भी इस मामले की जांच कर रही है. शहर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में हुई इस हत्या सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.

कब और कहां हुई यह वारदात

प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके में स्थित एयरफोर्स कॉलोनी में ही एसएन मिश्र का आवास है. यह कॉलोनी एयर फोर्स बेस के अंदर ही बनी हुई है. वो बिहार के रहने वाले थे. मिश्र अपने परिवार के साथ वहां रहते थे. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक आधी रात को सिविल वर्क्स इंजीनियर एसएन मिश्र की हत्या की गई है. इस वारदात को बदमाशों ने खिड़की से अंजाम दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है.

कितने एंगल से हत्याकांड की जांच कर रही है पुलिस

इस घटना की सूचना पाकर वायुसेना और पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर फारेंसिक की टीम को बुलाया. इस टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने मिश्र के कमरे की सील कर दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हमलावरों का पता लगा रही है. पुलिस इस हत्याकांड की कई एंगल से जांच कर रही है.इसमें पारिवारिक रंजिश का एंगल भी शामिल है. पुलिस इस मामले की विभाग में ठेकों के विवाद से जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस मिश्र के मोबाइल फोन के डिटेल की जांच कर रही है. इसी एंगल पर वायुसेना ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
 

ये भी पढ़ें: ट्रैरिफ से पहल ट्रंप ने क्यों की PM मोदी की इतनी तारीफ, पढ़िए जरा Grok ने क्या समझाया

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, फिर... SDM ने NDTV को क्या बताया? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article