- श्रीलंका में चक्रवात दितवा से चार सौ से अधिक लोगों की मौत हुई और लाखों लोग बेघर हो गए हैं
- भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत 28 नवंबर से 53 टन राहत सामग्री हवाई और समुद्री मार्ग से पहुंचाई है
- भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान चिकित्सा कर्मी, फील्ड अस्पताल और सहायता उपकरण लेकर कोलंबो पहुंचा है
श्रीलंका में चक्रवात दितवा ने भारी तबाही मचाई है. इस आपदा में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं. पड़ोसी देश पर आई इस संकट की घड़ी में भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत लगातार श्रीलंका में राहत व मानवीय सहायता पहुंचा रहा है. भारतीय वायुसेना सी-17 परिवहन विमान मॉड्यूलर फील्ड अस्पताल, 70 से ज्यादा चिकित्सा एवं सहायता कर्मियों और वाहनों के साथ कोलंबो में उतरा. भारत बाढ़ राहत कार्यों में सहायता जारी रखे हुए है.
भारत से अब तक 53 टन राहत सामग्री पहुंची
विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका में भारी तबाही मचाने वाले चक्रवात के मद्देनजर भारत ने 28 नवंबर को ‘ऑपरेशन सागर बंधु' शुरू किया था, ताकि ‘हमारे निकटतम समुद्री पड़ोसी देश' को खोज एवं बचाव तथा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सहायता तत्काल प्रदान की जा सके. भारत ने 28 नवंबर से हवाई एवं समुद्री मार्ग के जरिये 53 टन राहत सामग्री पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने फिर फैलाई फेक न्यूज! श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने 4 घंटे में ही दी प्लेन ले जाने की परमीशन
भीष्म क्यूब एक महत्वपूर्ण जीवनरेखा बन
विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि श्रीलंका के जा-एला स्थित इंडिविटिया के भीषण बाढ़ग्रस्त इलाके में आरोग्य मैत्री भीष्म क्यूब एक महत्वपूर्ण जीवनरेखा बन गया. चिकित्सा सेवा, वायुसेना अस्पताल कटुनायके और भारतीय चिकित्सा दल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित, एक खुले सामुदायिक स्थल को बहु-ओपीडी देखभाल, प्रयोगशाला, एक्स-रे और माइनर ओटी के साथ एक कार्यशील चिकित्सा केंद्र में परिवर्तित किया गया. इस दौरान 300 से अधिक रोगियों को समय पर चिकित्सा सहायता मिली, जिसमें आघात संबंधी मामूली चोटों से लेकर आवश्यक ओपीडी परामर्शों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी. इस हस्तक्षेप ने ऐसे समय में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बहाल की जब नियमित सेवाएं बाधित थीं. यह भारत की मानवीय प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रदर्शन है, जो जरूरत के समय में श्रीलंका के साथ खड़ा है.
श्रीलंका में आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए भारतीय सेना का एक विशेष दल श्रीलंका पहुंचा है. भारतीय थलसेना द्वारा भेजा गया यह विशेष दल मुख्यत: चिकित्सा, इंजीनियरिंग, और सिग्नल्स से संबंधित विशेषज्ञ इकाइयों से मिलकर बना है. इनका उद्देश्य श्रीलंका के आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें :- श्रीलंका में पाकिस्तान ने भेजी सड़ी-गली राहत-सामग्री, भद्द पिटने के बाद एक्स पोस्ट डिलीट की
भारतीय सेना यहां पीड़ितों को जीवन रक्षक चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है. सेना की मदद से श्रीलंका में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और बुनियादी ढांचे की मरम्मत की जाएगी. साथ ही, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए संचार सिस्टम को भी भारतीय सेना की सिग्नल्स यूनिट दुरुस्त करने में सहायता करेगी. भारत ने अपने पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश श्रीलंका की सहायता के लिए ऑपरेशन ‘सागर बंधु' के तहत भारतीय सेना का यह विशेष दल श्रीलंका भेजा है. यह त्वरित और समन्वित मानवीय राहत अभियान भारत-श्रीलंका के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है. साथ ही, यह भारत की ‘पड़ोसी प्रथम' नीति का सशक्त प्रमाण भी है.














