"भारत विश्वकप जीत जाता अगर...", अहमदाबाद में हुए मुकाबले को लेकर अखिलेश यादव का तंज

अखिलेश यादव ने कहा कि विश्वकप का फाइनल मुकाबला जो गुजरात में हुआ वो अगर लखनऊ में होता तो टीम इंडिया को कई लोगों का आशीर्वाद मिलता. अगर मैच लखनऊ में होता तो टीम इंडिया को विष्णु जी, अटल बिहारी वाजपेयी का भी आशीर्वाद मिलता और हमारी टीम जीत जाती.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अखिलेश यादव ने विश्वकप फाइनल को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया विश्वकप जीत जाती अगर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद की जगह लखनऊ में होता. बता दें कि टीम इंडिया ने विश्वकप फाइनल से पहले अपने सभी 10 मुकाबले जीते थे, जबकि फाइनल मुकाबले उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. 

अखिलेश यादव ने कहा कि विश्वकप का फाइनल मुकाबला जो गुजरात में हुआ वो अगर लखनऊ में होता तो टीम इंडिया को कई लोगों का आशीर्वाद मिलता. अगर मैच लखनऊ में होता तो टीम इंडिया को विष्णु जी, अटल बिहारी वाजपेयी का भी आशीर्वाद मिलता और हमारी टीम जीत जाती. अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि अहमदाबाद में पिच के साथ कुछ दिक्कत जरूर थी. 

बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर पूरा होने से पहले ही इस लक्ष्य को हासिल करके विश्वकप की ट्रॉफी को छठी जीता था. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article