भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटे में 40,567 लोग कोरोना से ठीक हुए. जबकि कुल की बात करें तो 3,23,04,618 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.43% है जो कि पिछले 76 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए जबकि 338 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,93,614 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह  97.48% पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 40,567 लोग कोरोना से ठीक हुए. जबकि कुल की बात करें तो 3,23,04,618 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.43% है जो कि पिछले 76 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.38%  है जो कि पिछले 10 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 8651701 वैक्सीनेशन हुआ. वहीं अब तक कुल 71.65 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

केरल में सामने आये कोविड-19 के 30,196 नये मामले

केरल में बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गई, जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नये मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गई. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण दर घटकर 16 फीसदी के नीचे चली गयी थी जो बुधवार को बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी. राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 41 नए केस हुए दर्ज

वहीं दिल्‍ली में बुधवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते  25,083 लोग जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर  0.05 फीसदी है जबकि यहां एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्‍या 414 है. इन सक्रिय मरीजों में से  होम आइसोलेशन में 107 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. बीते 24 घंटों में सामने आए 41 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,38,082 तक पहुंच गया है.  24 घंटे में 13 मरीज डिस्चार्ज हुए  और यह आंकड़ा 14,12,585 हो गया है. 24 घंटे में हुए 75,079 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,61,97,400 (RTPCR टेस्ट 51,328 एंटीजन 23,751) तक पहुंच गया है.  कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 100 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे
Topics mentioned in this article