भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 13.6 प्रतिशत बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 28,246 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,30,43,144 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 89,02,08,007 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,727 नए केस सा्मने आए
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 13.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,727 नए केस सामने आए और 277 लोगों की मौत हुई है. नए केस जुड़ने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,75,224 हो गई है, जो कि पिछले 196 दिनों में सबसे कम है.  कोरोना की रिकवरी रेट 97.86% है जो कि पिछले मार्च से अब तक सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 28,246 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,30,43,144 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.70% है जो कि पिछले 98 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.  डेली पोजिटिविटी रेट 1.76% है जो कि पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 64,40,451 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 89,02,08,007 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोविड के 241 नए केस

 महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोविड-19 के 241 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,59,351 हो गई है और संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,410 हो गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण और उससे मौत के नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिला में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,944 हो गई है और मृतक संख्या 3,276 हो गई है.


दिल्ली में 47 नए केस आए सामने
दिल्ली में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,38,868 हो गई. गुरुवार को लगातार दूसरे इस वायरस की वजह से यहां किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतकों की संख्या 25,087 स्थ‍िर है. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 400 हो गई है. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 400 हो गई है. दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 109 मरीज हैं और रिकवरी रेट 98.23 फीसदी हो गई है.

पुणे में 7 से 11 साल के बच्चों पर Covovax वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल शुरू

महाराष्ट्र  के पुणे शहर स्थित भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुधवार को 7 से 11 साल के बच्चों पर कोविड वैक्सीन Covovax के दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया. ट्रायल तीन चरणों में होना है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजय ललवानी ने बताया कि दूसरे चरण के परीक्षण के लिए कुल नौ बच्चों का नामांकन किया गया है. उन्होंने कहा, "जो माता-पिता अपने बच्चे का नामांकन करना चाहते हैं, उन्हें स्थानीय भाषा में परामर्श दिया जाता है और उनकी काउंसलिंग की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है. एक बार जब माता-पिता अपनी सहमति दे देते हैं, तो स्वयंसेवक (बच्चा) का RT-PCR और  एंटीबॉडी परीक्षण किया जाता है. हालांकि, यह उन्हें परीक्षण का हिस्सा बनने से नहीं रोकता है." इस चरण के परीक्षण के लिए देशभर में नौ केंद्रों की पहचान की गई है, जिसमें भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी शामिल है. बाल आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन के परीक्षण में शामिल होने के लिए भारत में नामांकन की आयु 2-17 वर्ष है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election: BJP Headquarter में Waqf पर बोले PM Modi 'संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं'
Topics mentioned in this article