समय बदल गया है... परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत, पाकिस्तान को जयशंकर की खरी-खरी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत विश्वास के आधार पर साझेदारी बनाने में भरोसा रखता है. मंत्री ने दो टूक कहा कि भारत कभी भी किसी भी तरह के ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत कभी ‘परमाणु ब्लैकमेल' के आगे नहीं झुकेगा और जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित, पोषित और इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी चाहिए. जयशंकर ने यहां पारुल विश्वविद्यालय के विदेशी विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ‘खुलेआम आदान-प्रदान' करना एक चलन बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत विश्वास के आधार पर साझेदारी बनाने में भरोसा रखता है. मंत्री ने दो टूक कहा कि भारत कभी भी किसी भी तरह के ‘परमाणु ब्लैकमेल' के आगे नहीं झुकेगा. 

पहलगाम हमले के पीछे आतंकियों की दो साजिश भी बताई

विदेश मंत्री आगे ने कहा कि पहलगाम में (आतंकवादी हमले में) हमने जो देखा वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को तबाह करने का प्रयास था, साथ ही धार्मिक विवाद पैदा करने की एक साजिश भी थी. उन्होंने कहा कि हत्याओं की बर्बरता के लिए एक अनुकरणीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता थी, जो आतंकवादी ढांचों को नष्ट करके दी गई, विशेष रूप से बहावलपुर और मुरीदके में. यह जरूरी है कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित, पोषित और अपने उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़े.

जयशंकर ने कहा कि समय बदल गया है और आतंकवाद के केंद्र अब जवाबी कार्रवाई से अछूते नहीं रह गए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की कतई न सहन करने की नीति उसके कार्यों से स्पष्ट होती है.

कई देशों ने भारत के एक्शन को सही बताया

विदेश मंत्री ने कहा कि हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे और भारत के राष्ट्रीय हित में जो भी निर्णय लिए जाने हैं, वे लिए जा रहे हैं और लिए जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘‘यह देखकर खुशी हुई कि अन्य देशों ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने के हमारे अधिकार को समझा है.''

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर आई वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया

उनकी टिप्पणी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के मद्देनजर आई है. मंत्री ने कहा कि कुछ समाजों में भावनाएं और मूल्य बहुत मायने रखते हैं और भारत भी इसी श्रेणी में आता है.

भारत दुर्लभ सभ्यता वाला देशः एस जयशंकर

उन्होंने कहा, ‘‘हमने विश्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपने बड़े दायित्व को ध्यान में रखा है. हमारे संसाधन सीमित हो सकते हैं, लेकिन भारत का दिल बड़ा है.'' जयशंकर ने कहा कि साझेदारों के बीच संस्कृति, परंपरा और विरासत के प्रति परस्पर सम्मान होना चाहिए. जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत एक ‘‘दुर्लभ सभ्यता वाला देश'' है, जो विश्व बिरादरी में अपना उचित स्थान फिर से प्राप्त कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Date BREAKING NEWS: दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, EC ने जारी की तारीख