भारत 2027 तक विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा : राजनाथ सिंह

पाकिस्तान की माली हालत और वहां की जनता के समक्ष उत्पन्न अन्न संकट के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा कि चाहे पीओके हो या पाकिस्तान हो, हमारी हमेशा से कामना है कि जनता सुखी रहे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आज भले देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हो लेकिन वर्ष 2027 तक देश की अर्थव्यवस्था विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी. राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से ये बातें कही. वो शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी की तेरहवीं में शामिल होने आए थे. 

पाकिस्तान की माली हालत और वहां की जनता के समक्ष उत्पन्न अन्न संकट के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा कि चाहे पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) हो या पाकिस्तान हो, हमारी हमेशा से कामना है कि जनता सुखी रहे. भारत ने हमेशा से ही पूरे विश्व को अपना परिवार माना है. इसलिए हमारी कामना है कि कहीं भी कोई भूख प्यास से दम ना तोड़े और सभी सही सलामत रहें. 

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में कुदरत का कहर! सैलाब में डूबा खैबर पख्तूनख्वा, हर तरफ बस तबाही और बेबसी
Topics mentioned in this article