देशभर में गर्मी की तपिश, झुलसा रहा सूरज, अगले 4 दिनों तक और कितना तड़पाएगी गर्मी, जानें

देशभर में अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां गर्मी की तपिश झुलसाएगी और कहां पर राहत की खबर है, ग्राफिक्स के जरिए समझिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देशभर में कैसी रहेगी गर्मी की स्थिति.
नई दिल्ली:

देशभर में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है. उत्तर भारत तो मानो बुरी तरह जल रहा है. देश के कई राज्यों में कई जिले गर्मी-उमस से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर भी अलर्ट (Heatwave Alert In India) जारी किया है. किन राज्यों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, आइये इसे मैप के जरिए समझने की कोशिश करते हैं .

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में 49 डिग्री जैसी भीषण गर्मी, तेज धूप और गर्म हवा से बुरा हाल, दो दिन संभल कर रहें, देखें IMD का ऑरेंज अलर्ट

9 जून 2025 सोमवार की स्थिति

ग्रे कलर यानि कि यहां हीटवेव के लिए कोई चेतावनी नहीं

येलो अलर्ट: जम्मू कश्मीर के जम्मू , सांबा , अनंतनाग, पंजाब के फरीदकोट , भटिंडा , पटियाला , अमृतसर , फिरोजपुर , लुधियाना, हरियाणा के अंबाला , कुरुक्षेत्र , कैथल , जिंद , सोनीपत , गुरुग्राम . यूपी के मथुरा , आगरा , अलीगढ़ , बुलंदशहर , इटावा , कानपुर , बांदा , फतेहपुर , प्रयागराज , मिर्जापुर , सोनभद्र. मध्य प्रदेश के पन्ना , छतरपुर , टीकमगढ़ , शिवपुरी , गुना., जैसलमेर , झुंझुनू , अलवर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि स्थिति पर निगाह बनाए रखें.

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट , राजस्थान में बीकानेर और चुरु में ऑरेंज अलर्ट है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि स्थिति के लिए तैयार रहें.

रेड अलर्ट ( एक्शन लीजिए ) – राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी है.

10 जून 2025- मंगलवार की स्थिति

10 जून को भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. सोमवार जैसी स्थिति 10 जून को भी बनी रहेगी. 

11 जून 2025- बुधवार की स्थिति

11 जून से कुछ इलाकों में राहत मिलने के आसार हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए जारी रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट में बदल जाएगा. बीकानेर और चुरु में जारी ऑरेंज अलर्ट है. यूपी के बांदा , फतेहपुर , प्रयागराज , मिर्जापुर , सोनभद्र में स्थिति में सुधार ( कोई चेतावनी नहीं )

12 जून 2025- गुरुवार की स्थिति

दश के ज्यादातर हिस्सों में राहत. हीटवेव के लिए जारी अलर्ट का एरिया सिमिटता हुआ.जम्मू कश्मीर में पूरी तरह राहत और यूपी के ज्यादातर इलाकों में राहत

Advertisement

13 जून 2025- शुक्रवार की स्थिति

13 जून से राहत मिलने की संभावना है. देश के किसी जिले में रेड या ऑरेंज अलर्ट की स्थिति नहीं होगी. राजस्थान , पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में येलो अलर्ट की स्थिति है.


 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: नागरिक से पहले वोटर बन गईं सोनिया? BJP का बड़ा हमला | Sawaal India Ka