दिल्ली में उमसभरी गर्मी से हाल बेहाल, पहाड़ों पर आफत की बारिश; जानें देश के बाकी हिस्सों के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इस वक्त उमसभरी गर्मी का सितम झेल रहे हैं. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में आफत की बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी है. यहां जानिए आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में उमसभरी गर्मी का सितम
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर के लोग एक तरफ जहां उमसभरी गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में जोरदार बारिश ने कहर मचा रखा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाके उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. हालांकि बुधवार के लिए भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम 33-35 के बीच रह सकता है. जबकि पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा असम, बिहार और यूपी के निचले इलाके इस वक्त बाढ़ की चपेट में है. जहां राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.

देश के किन हिस्सों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बुधवार के लिए बारिश का अपडेट जारी किया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित बिहार और उत्तरी भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. जिसका मतलब ये है कि अभी लोगों को उमसभरी गर्मी की और मार झेलनी होगी. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.

दिल्ली वालों के लिए भी राहत की खबर

आईएमडी के रिपोर्ट के अनुसार, मानसून का झुकाव दक्षिण-पश्चिम की ओर है, जिससे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर समते लगभग पूरे उत्तर भारत के लिए यह सप्ताह काफी उमस वाला रहा है, लेकिन एक राहत की खबर ये है कि बुधवार और गुरुवार को दिल्ली और नजदीकी इलाकों में भारी बारिश की संभवाना है. इसलिए आईएमडी की तरफ से येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement

हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट' जारी किया हुआ है. शिमला में स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक बारिश की संभवाना जताई है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसमें सबसे अधिक 36.8 मिलीमीटर बारिश सुंदरनगर में दर्ज की गई, वहीं मंडी में 16.6 मिमी, गोहर में 7 मिमी, बग्गी में 5.7 मिमी, सोलन में 4.4 मिमी, पंडोह में 12 मिमी, पांवटा साहिब में 8.2 मिमी, करसोग में 8.1 मिमी, कुफरी में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

उत्तराखंड में भी बारिश का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जुलाई को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ जगहों और बाकी जिलों के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. जबकि, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

राजस्थान में भारी बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून के सक्रिय रहने तथा कोटा एवं उदयपुर संभाग में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. पूर्वी राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा तथा कोटा एवं उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है.कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने का अनुमान है और 17 जुलाई को जोधपुर संभाग तथा 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

(भाषा इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Jharkhand Tiger Jairam Mahto की New Scorpio Car के '1947' नंबर की कहानी क्या है? | Dumri MLA